(बगसिंह राजपुरोहित)
बागरा|स्मार्ट हलचल|बागरा में सुथार समाज द्वारा आयोजित चार दिवसीय विश्वकर्मा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता -4 का रविवार को भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि के रुप भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मंडल अध्यक्ष प्रकाशकुमार टेलर,पूर्व मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार रहें । क्रिकेट प्रतियोगिता के सदस्य दिनेश कुमार सुथार ने बताया कि बागरा के पीएम श्री राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय विश्वकर्मा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें शामिल हुई । जिसमें प्रतियोगिता के पूरे आयोजन में दरम्यान दर्शकों भारी जोश उत्साह एवं उमंग का माहौल देखा गया । इस प्रतियोगिता में भामाशाहों एवं समाजसेवियों ने भरपूर हर संभव सहयोग किया । प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला राइजिंग स्टार बागरा एवं आपेश्वर इलेवन 11आडवाडा टीमों के बीच हुआ। जिसमें राइजिंग स्टार बागरा विजेता रही एवं आपेश्वर इलेवन 11आडवाडा उपविजेता रही । विजेता टीम को 31000 रुपए तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए नकद एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही छीपा समाज द्वारा तीन दिवसीय नामदेव प्रीमियर लीग -2 क्रिकेट प्रतियोगिता का भी समापन हुआ। जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला नामदेव युवा टीम बागरा एवं आकोली स्टार के बीच हुआ। जिसमें नामदेव युवा टीम बागरा विजेता रही तथा आकोली स्टार उपविजेता रही। विजेता टीम को 11000 रुपए एवं उपविजेता टीम को 6100 रुपए नकद पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष प्रकाशकुमार टेलर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार,पीएम श्री राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय बागरा के प्रधानाचार्य खीमसिंह राठौड़, भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित बागरा, महामंत्री चम्पालाल घांची, उपाध्यक्ष रमेशकुमार सुथार, भाजयुमो जिला महामंत्री एवं उपसरपंच जयन्तिलाल घांची,दिनेशकुमार भाटी, डूंगरसिंह सियाणा,नैनसिंह राजपुरोहित,किशनलाल छीपा, फुलचंद छीपा,दिनेशकुमार सुथार,धुडाराम,प्रताप,संपत सुथार,सतीश कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा आगंतुक गणमान्य अतिथियों भामाशाहों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।


