रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित स्थानीय उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल जुरहरा में बुधवार को विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में संकुल स्तरीय मौखिक प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न व वैदिक गणित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि राधाकिशन दुबे व अध्यक्ष महेशचन्द्र शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य महेशचन्द्र के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विद्यालय में गीत, कविता, प्रश्न मंच, एकांकी, लोकगीत, पत्रवाचन व अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता के साथ अन्य ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मदनमोहन पूर्व सरपंच ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य बुधराम शर्मा, ताराचन्द्र सैनी, धर्मसिंह पहाडी, काजल, सोनम, भूमिका, गुंजन, भावना, राहुल साहु, सीमा, हिमांशु कौशिक व नवीन सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बुधराम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में अव्वल बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उच्चैन एवं डीग भाग लेंगे।