लाडपुरा/सिंगोली (शिव लाल जांगिड़) | स्थानीय लाडपुरा सिंगोली स्थित चारभुजा मंदिर सराय प्रांगण में विश्वकर्मा जांगिड़ समाज की एक महत्वपूर्ण और भव्य बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के विकास और आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
31 जनवरी को मनेगा भव्य उत्सव
जांगिड़ समाज सेवा समिति (त्रिवेणी धाम) और श्री विश्वकर्मा जांगिड़ विकास कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल जांगिड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी विस्तृत रूपरेखा आज की बैठक में तय की गई।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
- उपाध्यक्ष: मोडूराम जांगिड़ व सोहनलाल
- सचिव: मदन लाल जांगिड़
- संगठन मंत्री: गोपाल लाल जांगिड़
- महामंत्री: देवकरण जांगिड़
- कोषाध्यक्ष: लादू लाल जांगिड़
इनके अलावा बैठक में समाज के कई सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद थे।













