Homeभीलवाड़ालाडपुरा: विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर जांगिड़ समाज की बैठक, 31...

लाडपुरा: विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर जांगिड़ समाज की बैठक, 31 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

समाज अपडेट: लाडपुरा में विश्वकर्मा जांगिड़ समाज ने कसी कमर, 31 जनवरी को भव्य रूप से मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती।

लाडपुरा/सिंगोली (शिव लाल जांगिड़) | स्थानीय लाडपुरा सिंगोली स्थित चारभुजा मंदिर सराय प्रांगण में विश्वकर्मा जांगिड़ समाज की एक महत्वपूर्ण और भव्य बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के विकास और आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

31 जनवरी को मनेगा भव्य उत्सव

जांगिड़ समाज सेवा समिति (त्रिवेणी धाम) और श्री विश्वकर्मा जांगिड़ विकास कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल जांगिड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी विस्तृत रूपरेखा आज की बैठक में तय की गई।

जिम्मेदारियां सौंपी: आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्धारित अध्यक्ष भंवर जांगिड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। समाज ने इस पर्व को एकता और उत्साह के साथ मनाने का संकल्प लिया है।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

  • उपाध्यक्ष: मोडूराम जांगिड़ व सोहनलाल
  • सचिव: मदन लाल जांगिड़
  • संगठन मंत्री: गोपाल लाल जांगिड़
  • महामंत्री: देवकरण जांगिड़
  • कोषाध्यक्ष: लादू लाल जांगिड़

इनके अलावा बैठक में समाज के कई सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES