माण्डलगढ़ में निरंकारी सन्त-समागम आयोजित,उमड़े श्रद्धालु
(केसरीमल मेवाड़ा)
स्मार्ट हलचल/माण्डलगढ़। ईश्वर की चाह में अज्ञानतावश मानव नाना प्रकार के जतन कर दौड़भाग में लगा रहता है लेकिन जीवनपर्यंत उसे सच्चे प्रभु परमात्मा की प्राप्ति नही हो पाती है व फिर वह मानव चौरासी के प्रपंच में उलझकर रह जाता है। यदि मानवमात्र को ज्ञानवान ब्रमज्ञानी सन्तो का सहारा एवं सच्चे सद्गुरु की शरण मिल जाए तो जीवन मे आनन्द का सागर बन जाता है जो जीवनपर्यंत बना रहता है। लेकिन निंदा,अहंकार,क्रोध,वैर-इर्ष्या के चलते मानव इस आवरण के अंधकार से बाहर नही निकल पाता है और मिले मानव जीवन को बगैर सुखों की प्राप्ति के व्यर्थ में खो देता है। सोमवार रात्रि को नगर की नई आबादी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित निरंकारी सन्त-समागम को सम्बोधित करते हुए ये विचार एस. एल. गर्ग (कनविनर, केन्द्रीय प्लानिंग एण्ड सलाहकार बोर्ड) सन्त निरंकारी मण्डल दिल्ली ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए। सन्त गर्ग ने बताया कि सुख, शांति,अमन-चैन,मान, स्वाभिमान इत्यादि सुख बाजार में खरीद नहीं सकते भले ही आप कितने ही धनवान क्यो न हो। ये सुख प्राप्त करने के लिए मानव को स्वयं को स्नेही,मधुर,क्रोध को सहन करना,परहित की भावना,कटु वचन बोलने से बचना आदि सत्यवचनो का पालन करते हुए जीवन जिए तो जीवन के सभी सुख आपके कदमों में होंगे। भीलवाड़ा ज़ोनल इंचार्ज जगपाल सिहं राणावत ने सन्तो को सम्बोधित करते हुए कहा कि दूसरों को बदलने के बजाय हर व्यक्ति स्वयं को बदलते हुए सही रास्ते का चयन कर जिसमे सेवा,सत्संग ओर निरंकार प्रभु परमात्मा का सिमरण हो तो भगवान के दर्शन के साथ साथ जीवन के वारे-न्यारे हो सकते है। सत्संग में माण्डलगढ़ ब्रांच के मुखी दुर्गालाल बलाई, सन्त सुखदेव,मुकेश कुमार,दुर्गालाल,राजकुमार जीनगर, रतनलाल धोबी सहित अन्य सन्तो द्वारा दिल्ली से आए सन्त गर्ग का राजस्थानी पगड़ी,मालाएं व दुप्पटा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। आयोजन के दौरान माण्डलगढ़ पन्चायत समिति प्रधान जितेंद मूंदड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार त्रिपाठी, नगर मण्डल भाजपा अध्यक्ष अशोक जीनगर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रमभट्ट सहित गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।
सन्त-समागम में भीलवाड़ा जिले के कोटडी,बिजौलिया, मांडल, आसींद,गंगरार,बेगु,गुलाबपुरा सहित विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया।