50 हजार समाज के लोग बने विवाह सम्मेलन के साक्षी
भीलवाड़ा/अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ व आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस को शहर के स्थानीय नगर निगम के चित्रकूट धाम में आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि सम्मेलन के दौरान तुलसी विवाह सहित 81 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिनमें चार जोड़े एमपी के नीमच से भी शामिल हुए। आचार्य ने आगे बताया की चित्रकूट धाम से सुबह वर वधुओं की सामुहिक बिंदोली निकाली गई जो चित्रकूट धाम से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः समारोह स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात तौरण, पाणिग्रहण संस्कार, वरमाला व आंगतुक अतिथियों के समक्ष वर वधुओं का आशिर्वाद समारोह आयोजित किया गया। नव दंपती के 51000/- रूपए की एफडी करवाई गई। सम्मेलन के दौरान आशिर्वाद समारोह में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा, स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल, उद्योगपति नंदकिशोर शर्मा, आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, राजस्थान बार काउन्सिल के अध्यक्ष भूवनेश शर्मा, जोधपुर के भाजपा नेता कुमारकृष्ण आचार्य सहित कई सामाजिक जनप्रतिनिधि शिरकत की। वर वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे कांग्रेस के नेता धीरज गुर्जर ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह भी भविष्य में अपने बेटी बेटी का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करें सम्मेलन के इस तरह के आयोजन हमेशा समाज को प्रेरणा देते हैं। इस पुनीत कार्यक्रम की सराहना करते हुए सम्मेलन के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि समाज जो निर्णय लेता है उसे युवा वर्ग को मनाना चाहिए ताकि समाज की ताकत बढ़े। गुर्जर ने वधुओं के लिए कन्यादान स्वरूप 100-100 रूपए आयोजन समिति को प्रदान किए। जबकि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने समारोह को अनुठा बताते हुए कहा की जी माता-पिता की बेटी ब्याह के काबिल हो जाती है उन माता-पिता के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच जाती है ऐसे में इस तरह का आयोजन उन माता-पिता के लिए वरदान होते हैं साथ ही अग्रवाल ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को भी यहां आना था, लेकिन किन्हीं व्यस्तताओं के कारण वो नहीं आ सके। हरीशेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने वर वधुओं को चैक वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन उन्होंने पहली बार देखा है उसके लिए उन्होंने विवाह समिति के पदाधिकारी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान युनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के संदेश का पठन किया। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा एक आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। आयोजन में भाग लेने सवाई माधोपुर में प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी आरएएस भावना आचार्य और आचार्य समाज की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शारदा आचार्य भी पहुंची। जबकि मंच संचालन कोटा से आई निशा जैन ने किया। समारोह के अंत अतिथियों द्वारा नव दंपतियों को 50-50 हजार रुपए के चैक सामुहिक विवाह समिति द्वारा प्रदान किए गए।सम्मेलन के दौरान सामाजिक जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों सहित कई प्रतिभाओं का भी मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन में भीलवाडा, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, टोंक, जालौर, सिरोही सहित राजस्थान के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों से भी कई जोड़े इस सम्मेलन में शामिल हुए। देरशाम तक सभी वर वधुओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।