Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन, चिल्ड्रन पार्क का हुआ उद्घाटन

विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन, चिल्ड्रन पार्क का हुआ उद्घाटन

रमेश जांगिड

उनियारा-स्मार्ट हलचल|उपखंड के अलीगढ़ कस्बे में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कस्बे के बाला किला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की सजीव झांकी सजाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला प्रमुख सरोज बंसल रही, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रशासक साबिया बी द्वारा की गई। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मोनिका जैन व उनियारा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ममता साहू उपस्थिति रही। जिला प्रमुख ने चिल्ड्रन पार्क का फिता काटकर उद्घाटन किया एवं पट्टिका का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चो का शारीरिक विकास भी शिक्षा के साथ जरूरी है, युवाओं के चरित्र विकास से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण संभव है। गौरतलब है कि जिला परिषद मद से चिल्ड्रन पार्क का निर्माण हुआ है। पार्क का उद्घाटन होने से बालकों को स्वच्छ वातावरण में पार्क में लगे झूले फिसलन पट्टी सहित अन्य लाभ मिल सकेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जफर खान, उपसरपंच प्रतिनिधि किशन सैनी, वार्ड पंच कैलाश सेन,महेन्द्र सोयल, सुनीत जायसवाल, समाज सेवी सुभाष चतुर्वेदी, रमेश शर्मा,हरपाल सैनी,लालू भाई, नरेश जैन मनोरंजन जांगिड़ विनोद जैन विष्णु बंडेला रामदयाल गुर्जर महेश केंडा सहित बड़ी संख्या में कस्बे के महिला पुरुष उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES