Vivekananda Jayanti inspired youth
स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।राजकीय महाविद्यालय पाटन में युवा दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार के निर्देशन में विवेकानंद जयंती का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में आज की युवा पीढ़ी को अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र संदीप गुर्जर पूजा सैनी नचिता गुर्जर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने के लिए सभी से आग्रह किया। प्रोफेसर किरण यादव ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एक निश्चित योजना पर कार्य करने के लिए सलाह दी। डॉ सीता मीणा ने महाविद्यालय के छात्र छात्रों को स्वयं का करियर समाज के बिना दबाव में चुनने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की युवा एवं ऊर्जावान प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने अपना लक्ष्य समर्पण भाव तथा ध्येय पूरा करने के लिए आह्वान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस दौरान महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वॉलिंटियर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव विचारों से रूबरू करवाया। कार्यक्रम उपरांत महाविद्यालय में छात्राओं की खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टीम मनोज वर्मा और टीम तसरीम बानो विजय रही। खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा।