सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे में स्थापित 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन से संचालित एल टी लाइन आपूर्ति वोल्टेज के अभाव में एक माह से रात्रिकालीन बार-बार अघोषित कटौती ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, ग्रामीणों ने बताया कि ग्रीष्म काल में रात्रिकालीन बिजली कटौती से भीषण गर्मी में रात निकालना दुश्वार हो रहा है, छत पर सोए तो मच्छर काटते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का अंदेशा रहता है, घर में सोने पर गर्मी से पसीने से लथपथ हो जाते है, वही बिजली आते ही एकदम ठंडी हवा से सर्दी जुकाम हो जाता है, वही वृद्धजन को तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।।
इनका ये कहना
गांवों में भीषण गर्मी में पड़ रहे बिजली लोड से वोल्टेज डाउन होने से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा रही है, सवाईपुर में मुख्य जगहों पर 63 केवीए ट्रांसफार्म लग जाते हे तो बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती हैं ।
घनश्याम लाइनमैन
सवाईपुर में अघोषित कटौती लोड बढ़ने से वोल्टेज कम होने के कारण हो रही है, नक्शा बन रहा है सेक्शन लेकर 63 केवीए के जितने ट्रांसफार्म की आवश्यकता होगी, वह लगवाएंगे ।
राहुल जीनगर सहायक अभियंता कोटड़ी