व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
काछोला 16 फरवरी -स्मार्ट हलचल/पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने आज पीएम श्री के तहत धामनिया प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कौशल मित्र जगदीश मंत्री ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा के दोनों ट्रेड फूड प्रोसेसिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के 60 छात्रों ने भीलवाड़ा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में एवं होटल इंपिरियल का भ्रमण किया छात्रों ने वहां के कार्य विधि जानी
इस मौके पर विद्यालय के व्यावसायिक कौशल मित्र जगदीश चंद्र मंत्री,एम शाबिर रँगरेज,देवी लाल गुर्जर,सुशीला कटेवा, वीटी राजकुमार कुम्हार, पवन कुमार जाटव उपस्थित थे।