दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)।स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायनगर में सोमवार को छात्र मित्र फोरम के तत्वावधान में आयोजित विशेष संगोष्ठी में छात्रों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हुंकार भरते हुए नारा दिया – “नशा छोड़ो, बेटी पढ़ाओ और हरियाली अपनाओ”।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे विद्यालय प्रांगण में हुई। मुख्य वक्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को अंधकार की ओर ले जा रहा है। इस लत से बचकर ही एक स्वस्थ, शिक्षित और उन्नत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि “बेटी को मौका देना ही सच्ची प्रगति है।” वहीं, हरियाली राजस्थान अभियान को समर्थन देते हुए उन्होंने वृक्षारोपण को जीवन और पर्यावरण का आधार बताया।
संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रभावशाली भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी और प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य, ग्रामीणजन और अभिभावकों ने भी भाग लिया और छात्रों की सोच व प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की सफलता में वरिष्ठ अध्यापक मुलचंद मीणा, अशोक कुमावत, पवन सेन, राहुल मीणा, अनिता चौधरी, रामघणी मीणा व राजमाला मीणा सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में विद्यालय प्राचार्य भगवान शर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार जताया। वहीं विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि –
“हम नशे से दूर रहेंगे, बेटियों को पढ़ाएंगे और हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाएंगे।”