Homeसीकर70वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल: एसबीआई बैंक पुरुष चैंपियन, जयपुर महिला वर्ग में...

70वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल: एसबीआई बैंक पुरुष चैंपियन, जयपुर महिला वर्ग में अव्वल ​

(बजरंग आचार्य)

सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम, राजगढ़ में 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित 70वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कैनोपी डेंसिटी टीम और जिला वॉलीबॉल संघ चूरू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 71 टीमों (29 महिला, 42 पुरुष) ने हिस्सा लिया।
​समापन समारोह और प्रमुख घोषणाएँ
​समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्म भूषण और भारतीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया रहे। झाझड़िया ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया, साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, राजगढ़ में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
​समारोह में भाजपा नेत्री सुमित्रा पूनिया, भाजपा वरिष्ठ नेता महावीर पूनिया, प्रो.दिलीप पूनिया, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी, राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़, भारतीय वॉलीबॉल संघ के पूर्व महासचिव अनिल चौधरी, सर्वोदय स्कूल के चेयरमैन अशोक पूनिया, श्रीनाथ हॉस्पिटल के चेयरमैन जयप्रकाश, समाजसेवी जयवीर पूनिया, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गोयल, थानाधिकारी राजगढ़ राजेश सिहाग, और थानाधिकारी सिधमुख धर्मेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
​राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने खिलाड़ियों को लगातार मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। कैनोपी डेंसिटी टीम के सदस्यों ने अतिथियों का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
​रोमांचक फाइनल और विजेता टीमें
​प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे।
​पुरुष वर्ग: फाइनल में एसबीआई बैंक ने चूरू को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती। चूरू की टीम दूसरे और जयपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
​महिला वर्ग: जयपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हनुमानगढ़ दूसरे और झुंझुनू तीसरे स्थान पर रहा।
​विजेता टीमों को अतिथियों और कैनोपी डेंसिटी टीम के सदस्यों द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
​आयोजन की सफलता में सहयोग
​प्रतियोगिता को सफल बनाने में कैनोपी डेंसिटी टीम के सदस्य- थानाधिकारी राजेश सिहाग, थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश कस्वा, दिलीप मुहाल, कबड्डी कोच संजीव पूनिया, नरेश सांगवान, विजेंद्र पूनिया, नरेश शर्मा, सुनील पूनिया, विजय कोच, संदीप कस्वा, अमन पूनिया, बलवान लाखलान, अंतर सिंह कमांडो, अजीत पूनिया, सवित सांगवान, कमल बिजारणिया, अमित खिचड, सुरेंद्र मारवाड़, महावीर भाकर, रतन श्योराण, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
​71 टीमों की भोजन व्यवस्था में सहयोग देने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष संजय गोयल का कैनोपी डेंसिटी टीम और राजस्थान वॉलीबॉल संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। टीम ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवी, राजगढ़ नगर पालिका, अतिथियों और वॉलीबॉल प्रेमियों का भी आभार जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES