भीलवाड़ा । कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता मे भीलवाड़ा की टीम उपविजेता रहने पर सभी खिलाड़ियों का RNU प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा के नेतृत्व मे महात्मा गांधी अस्पताल में राजस्थान नर्सेंज यूनियन की पूरी टीम ने मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया और महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ को ट्राफी भेंट की और आशीर्वाद लिया वालीवाल टीम मे महात्मा गाँधी अस्पताल से यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने भाग लिया यह जानकारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने दीं इस अवसर पर यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर, उपाध्यक्ष करण सिंह, दिनेश खटीक उपस्थित हुए ।