Homeराज्यउत्तर प्रदेशमैहर जिले में अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेंट संपन्न

मैहर जिले में अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेंट संपन्न

दिनेश यादव 

स्मार्ट हलचलआदर्श वॉलीबॉल क्लब मैहर के तत्वाधान में आयोजित एमपी बिरला कपअखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन माननीय श्री श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक मैहर के मुख्य अतिथि माननीय श्री कमलेश सुहाने की अध्यक्षता श्रीमती रानी वाटड कलेक्टर मैहर डॉक्टर कैलाश जैन श्री हरि सिंह चौहान महासचिव वालीबाल संघ मध्य प्रदेश श्री विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया वरिष्ठ समाज सेबी की गरिमा मई उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पट पर पूजा अर्चना कर दिया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का कुछ भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर महिला वर्ग फाइनल मैच केरल एवं पुणे के मध्य खेला गया जिसमें पुणे तीन एक से विजयी रही दोनों टीमों के बीच चार सेट खेले गए जिसमें सीधे सेटों में 25-16, 23- 25,25- 15,25- 17 पुणे की टीम विजयी रही, पुरुष वर्ग में यू पी स्पाईकर एवं पंजाब के मध्य खेला गया जिसमें पंजाब ने 5 सेटों का मैच खेला गया जिसमें 21-25,25-20, 25- 21,22- 25,15- 12 से पंजाब विजयी रही।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने कहा कि मैहर में खेलों के विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे भविष्य में और अच्छे बेहतर आयोजन किए जाएंगे अपने उद्बोधन में कमलेश सुहाने जी ने कहा कि मुझे इस बात की अति प्रसन्नता होती है कि मैहर जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते हैं इसके लिए मैं सभी आयोजन मंडल को बहुत-बहुत बधाई देता हूं मैहर में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री बी एल अग्रवाल श्री विश्वनाथ चौरसिया एवं माई की रसोई के संचालक धीरज पांडे जी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप मिश्रा पर नगर पालिका अध्यक्ष आर के सिंह धर्मेश घईअधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिलीप मिश्रा सूर्य प्रकाश चौरसिया रमापति गौतम विकास तिवारी जयंती महेश तिवारी नीरज गर्ग अरुण सिंह अरुण तनय मिश्रा सचिव टी आर बाजपेई राम सिंह अरुण तिवारी नीलू दरियानी अंबालाल संजय जादवानी कमल सावलानी छोटू मैनी मंजू सर सूर्यकांत द्विवेदी रियल द्विवेदी संतानी जीशहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES