Homeभीलवाड़ाकॉलेज गेट के बाहर छात्र संघ ने किया जमकर प्रदर्शन टायर जलाया,...

कॉलेज गेट के बाहर छात्र संघ ने किया जमकर प्रदर्शन टायर जलाया, उत्तर चौबीस परगना जिले में महिला अत्याचार और हिंसा का विरोध

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर के राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने टायर जला कर अपना विरोध दर्ज किया। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली में  महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, जमीन कब्जाने और स्थानीय हिंदू परिवारों को पलायन करने को मजबूर करने के विरोध में सीबीआई जांच करवाने की मांग की हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर सहमंत्री पूजा शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज के बाहर टायर जलाकर रोड प्रदर्शन किया गया है।  पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं और भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का संरक्षण कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की नीति से आम जनमानस त्रस्त है, एक ओर राज्य सरकार संरक्षित भ्रष्टाचारी हर ओर भ्रष्टाचार कर आम लोगों का हक मार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसको लेकर महिलाएं अपनी आवाज नहीं उठा पा रही है इसलिए हमने यह प्रदर्शन करके इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES