सूरौठ।स्मार्ट हलचल/गांव चिनायटा की चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में रविवार को जीवन ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर व संचालक ओम प्रकाश डागुर ने बताया कि चिनायटा स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर प्रांगण में 27 अक्टूबर को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं दीपावली मिलन समारोह के पोस्टर का विमोचन मंदिर के पुजारी राम लाल दास ने किया। इस अवसर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओम प्रकाश डागुर, राजवीर, हरीश, सत्य प्रकाश, हरि मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।