हिंडौन।स्मार्ट हलचल| ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एवम् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी करौली के जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा एवं हिंडौन विधायक अनीता जाटव के निर्देशन में हिंडौन विधायक कार्यालय पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की बैठक रखी गई, इस बैठक में विधायक अनीता जाटव ने आज सरकार व चुनाव आयोग की मिली भगत से वोट चोरी,लोकतंत्र का गला घोंटने, नगर निकाय पंचायती राज चुनाव टालना आदि मुद्दों को बैठक में पुरजोर तरीके से उठाया। इस बैठक में सभी कांग्रेसजनो ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी नीतियों का मजबूती से विरोध किया जाएगा एवं कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे, और वोट चोरी अभियान को सफल बनाएंगे। इस बैठक में हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, पूर्व जिला अध्यक्षओमप्रकाश मामू, हस्ताक्षर सहसमन्वयक रामेश्वर मूडरी, जिला रिपोर्टिंग समन्वयक लोकेश कंजौली, विधानसभा प्रभारी इसाक खान,NSUI जिला अध्यक्ष दिनेश झारेड़ा, ब्रजकिशोर शर्मा, ब्रह्मासिंह भदौला, जीतू पहलवान, भूपेंद्र डायरेक्टर, पिंटू चौधरी, इंद्राज जाटव, राजू गुर्जर, ब्रजेश भारद्वाज, देवीसहाय, गोपेंद्र पावटा,दान सिंह, घनश्याम, विक्रम, भूरसिंह, निहाल भगत, देवेंद्र, चांदराम,नीरज बंसीवाल नाजरीन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


