Homeभरतपुरमतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान का कार्यक्रम आयोजित

मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान का कार्यक्रम आयोजित

मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान का कार्यक्रम आयोजित
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल /युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र झालावाड़ द्वारा जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर के निर्देशानुसार चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हारगंज में सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप निगम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में नरेश निगम अध्यक्ष चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर जो भी व्यक्ति होता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ावे उसके लिए फॉर्म नंबर 6 भर और संबंधित बी एल ओ से संपर्क करके अपना नाम जुड़वाएं साथी होने वाले चुनाव में अपना मतदान करें चुनाव में सिविजल अप का अपने मोबाइल में डाउनलोड करें मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए मतदाता जागरूकता अभियान में संस्था द्वारा 25 युवाओं का चयन किया गया और उन्हें बीएलओ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया प्रशिक्षित युवा लोगों को मोटिवेशन करेंगे और इस अभियान में कुल 125 युवाओं को सम्मिलित करेंगे सभी युवा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान करेंगे और नवीन मतदाता का पंजीकरण भी करेंगे इसके पश्चात संस्था द्वारा कंजर समुदाय के लोगों के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों को जागरुक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया
टीम द्वारा घर घर जाकर भी लोगों को प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में विद्यालय के अर्जुन सिंह, शीला देवी यादव, कमलेश सेन, श्वेता धनोतिया, निर्मला मेम सुशील मेंम, प्रवीण कुमार पांडे, रंजीता जोशी एवं एजुकेटेड गर्ल्स से गोकुल सिंह एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES