मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- कस्बे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कस्बे के बालाजी चौराहे पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बे के जागरूक नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियों तहसीलदार इमरान खान और मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन स्थल पर मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस पर तहसीलदार इमरान खान ने उपस्थित जनसमूह को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन स्थल पर मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। साथ ही अनिवार्य मतदान के लिए तहसीलदार इमरान खान ने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए बालाजी चौराहा, विंध्यवासिनी मंदिर और पंचायत चौक पर बैनर, पोस्टर लगाए गए। इस अवसर पर बिजौलियां के गणमान्य नागरिक, समस्त बीएलओ और राउमावि तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का स्टाफ मौजूद थे।