महुवा में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप टीम ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपण
महुवा (हर्ष अवस्थी) 19 मार्च
स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव 2024 में आम मतदाता को जागरुक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर महुवा सहायक निर्वाचन अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप टीम के कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को स्वीप टीम द्वारा महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं स्वीप टीम विद्यालय के स्टॉप व छात्र-छात्राओं सहित आम मतदाता द्वारा श्रमदान करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में श्रमदान करते पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर स्वीप टीम प्रभारी रोहताश शर्मा, अनीता अवस्थी, हरिराम योगी, नंदलाल नापित, हरेंद्र सिंह, स्थानीय विद्यालय से धर्मेंद्र जैन, अखिलेश मीना, हरिओम योगी, गोविंद प्रसाद सिंघल, अनिल गुप्ता, जगदीश शर्मा, संदीप गोयल ,सहित आम मतदाता एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।