निर्वाचन प्रकोष्ठों में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
– लोकसभा आम चुनाव, 2024 में अधिकाधिक मतदान का दिया संदेश
बून्दी/स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव, 2024 में अधिकाधिक मतदान के लिए जिलेभर में विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर से विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। जागरूकता रैली जिला कलेक्ट्रेट के नॉलेज पार्क से शुरू हुई और अहिंसा सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट परिसर में आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, स्वीप आईकॉन सर्वेश तिवारी, कौशल जैन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा आदि मौजूद रहे।
——–













