ग्राम हरिगढ़ में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
झालावाड़ 20 अप्रेल।स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत शनिवार को ग्राम हरिगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को आगामी 26 अप्रेल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।