बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को नव मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को विश्व में प्रचलित शासन व्यवस्थाओं व लोकतंत्र के बारे में विस्तार से बतातें हुए विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर वोट के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. सिंह ने लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए प्रत्येक युवा को चुनाव में वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कॉलेज चुनाव नोडल डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया ने बताया कि इस कैंप में 17 वर्ष की आयु पूरी करने वाले विद्यार्थी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को जब भी पात्र हो ऑनलाईन पंजीकरण वोटर हैल्पलाईन ऐप की सहायता से अग्रिम आवेदन कर सकता है तों वहीं स्वीप ब्लॉक नोडल प्रभारी राजेश शर्मा ने वीएचए एप्प के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही मतदाता लिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिलाओं का मतदान शत-प्रतिशत करवाने के लिए जागरूक किया गया। ईएलसी प्रभारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया ने मतदान प्रोत्साहन के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार शर्मा, परमानन्द वर्मा, शिव भगवान, निशान्त शर्मा, रवि कुमार सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहें।