नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखण्ड के गांव कोट में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुसार एसएसआर 2025 के तहत विधानसभा क्षेत्र महवा में ईआरओ(एसडीएम) महवा मनीषा कुमारी मीना के निर्देशन में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु वाले सभी पात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। इस मौके पर स्वीप कोर्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां ली जा रही है साथ ही जेंडर गैप को कम करने के लिए स्वीप टीम द्वारा हाडोली,बनावड ,कोट ,गढहिम्मत सिंह में मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजीकरण से संबंधित प्रक्रिया बताकर नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान का महत्व बताकर मतदाता सूचीयो में मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु जागरूक किया इस अवसर पर प्राचार्य श्याम सुंदर खंडेलवाल प्राचार्य रवि दत्त शर्मा प्राचार्य लक्ष्मण सिंह मीना, सुमित खंडेलवाल मुखराम गुर्जर बीएलओ अजय कुमार शर्मा विजेंद्र सिंह गुर्जर स्वीप टीम से रोहिताश कुमार शर्मा मुकेश कुमार गुर्जर रमेश चंद गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ, बीएलओ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्हें मतदाता शपथ दिलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।