बूथ 157 पर BLO मनोज मीणा, पार्षद प्रत्याशी पत्तियां और कांग्रेस BLA रामप्रसाद माली ने घर-घर पहुंचकर बढ़ाई जागरूकता
गंगापुर। स्मार्ट हलचल|वार्ड संख्या 6 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बूथ संख्या 157 पर जागरूकता और पंजीकरण अभियान को नई गति मिली। बीएलओ मनोज मीणा,
आशा सहयोगिनी कंकु देवी राणवा और पार्षद प्रत्याशी तथा कांग्रेस पार्टी से बीएलए रामप्रसाद माली ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से सीधा संवाद किया।
अभियान के दौरान टीम ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करवाए, कई स्थानों पर मौके पर ही फॉर्म भरवाए। नागरिकों को बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक दायित्व है, जिसे हर पात्र व्यक्ति को समय पर पूरा करना चाहिए।
रामप्रसाद माली ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रत्येक नागरिक की एक आवाज होती है, और वह आवाज तभी प्रभावी बनती है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।” पार्षद प्रत्याशी माली ने लोगों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
स्थानीय लोगों ने इस संयुक्त अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से लोगों में जागरूकता बढ़ी है और अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम वार्ड में निरंतर जारी है, और प्रशासन द्वारा सभी पात्र नागरिकों को समय पर फॉर्म भरकर जमा कराने की अपील की जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में हर योग्य मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।


