Homeराजस्थानअलवरहोलावास में रात्रि चौपाल में मतदाता के घर पहुंच कलेक्टर ने SIR...

होलावास में रात्रि चौपाल में मतदाता के घर पहुंच कलेक्टर ने SIR प्रपत्र भरवाया, सुनी जनसमस्याएं

बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत होलावास में मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर गोस्वामी ने चौपाल में ग्रामीणों से बिजली, पानी, सड़क और राशन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कराया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में जनसेवाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 (SIR) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मतदाताओं से संवाद करते हुए बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अब निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र भरवा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। इस क्रम में, जिला कलेक्टर स्वयं एक मतदाता के घर पहुंचीं और प्रपत्र भरवाकर गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया समझाई। ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी अनुराग हरित ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण (हाउस टू हाउस विजिट) और मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने और बीएलओ के आने पर सही जानकारी प्रदान करने की अपील की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES