सी पी गोयल
बारां- 23नवम्बर।
स्मार्ट हलचल|अंता मांगरोल उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे प्रधान मोरपाल सुमन लगातार गांव में जाकर जनसंपर्क करके उपचुनाव में भाजपा को मत एवं समर्थन देने पर आभार जता रहे हैं!
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने बताया की उपचुनाव में हार के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन का मनोबल कमजोर नहीं हुआ वह लगातार गांवों में शहरों एवं कस्बो की गलियों में घूम-घूम कर भाजपा को मत एवं समर्थन देने पर धन्यवाद व आभार प्रकट कर रहे हैं वहीं आम जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का भरोसा दिला रहे, ग्रामवासी व समर्थक उनका उत्साह के साथ स्वागत तथा अभिनंदन कर रहे है, धन्यवाद यात्रा के दोरान रविवार को कोयला गाँव में छप्पन जी महाराज की पूजा अर्चना व ढोक लगाकर कोयला नगर,भगवतपुरा ,रेबारी बस्ती , मेघवाल बस्ती खेड़ली केशो, मानपुरा, टापरिया, मीणा की टापरिया ,तिसाया, पीलिया मे आभार जताया इस अवसर पर देवेन्द्र पारेता मंडल अध्यक्ष,
ब्रजसुंदर मेहता , रिंकू प्रजापत, सत्यनारायण सुमन, रमेश गौड़, भूपेन्द्र सुमन , हंसराज भाटी राधेश्याम गोचर, मनीष सुमन विनोद लोधा, निर्मल पटेल, कमल सुमन , रवि रैगर, दीपक सुमन, प्रवीण सुमन, अनिल पांचाल, विशाल सहित बड़ी संख्या मे समर्थक मौजूद रहे।


