बाड़मेर।स्मार्ट हलचल|बाड़मेर जिले में सामने आए फर्जी बीएलए के हस्ताक्षर करके मतदाताओं के नाम काटने के गंभीर प्रकरणों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिले के सैकड़ों ग्रामीणों एवं मताधिकार से वंचित किए गए नागरिकों के कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच की मांग की|सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा एसआईआर के नाम पर मतदाताओं के वोट काटकर आम नागरिकों से मताधिकार छीनने के सुनियोजित प्रयास लोकतंत्र की हत्या की साजिश हैं,मताधिकार पर इस प्रकार का सीधा हमला संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सत्ता के दुरुपयोग के चलते चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बना दिया गया है। पहले एसआईआर प्रक्रिया में मतदाताओं को सही पाए जाने के बावजूद अब बीएलए-2 के नाम पर फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से साजिशन फॉर्म-7 भरकर वोट काटे जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा बीएलओ पर दबाव बनाकर नाम काटने के निर्देश दिए जा रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है, जो न केवल प्रशासनिक दुरुपयोग है बल्कि संविधान के मूल्यों पर सीधा हमला है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर सरकार और चुनाव आयोग द्वारा की जा रही एकतरफा कार्यवाही लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। मताधिकार छीनने का यह षड्यंत्र किसी भी जागरूक नागरिक को स्वीकार नहीं हो सकता।
पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व कांग्रेस बाड़मेर जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा समुदाय विशेष को टारगेट करके उनको सत्ता के ईशारे पर दबाव में मताधिकार छीनना लोकतंत्र की हत्या हैं।
इस दौरान चौहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, धनाऊ उप-प्रधान शुजा मोहम्मद, ठाकराराम माली, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवाज दर्श, उप प्रधान रघुनाथ बिश्नोई सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजन और नेतृत्व उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा ने कहा लोकतंत्र की रक्षा और प्रत्येक नागरिक के मताधिकार की सुरक्षा के लिए संघर्ष की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ हर स्तर पर जारी रहेगी।













