Homeराज्यमतदान का मतलब केवल मत का दान ही नही होता उसके साथ...

मतदान का मतलब केवल मत का दान ही नही होता उसके साथ में मन का दान भी होता : सलूजा

मतदान का मतलब केवल मत का दान ही नही होता उसके साथ में मन का दान भी होता : जिला स्वीप आइकन सुमन सलूजा

Voting does not only mean donating votes, it also means donating the mind: Saluja

हरियाणा, Smart Halchal/हिसार (गरिमा) : आज हम सब हरियाणा प्रदेश का महापर्व हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने हेतु अपने मतदान केंद्र पर सादर आमंत्रित है। यह पर्व एक ऐसा पर्व जिस से हम यह निश्चित करेंगे कि हमने हमारे क्षेत्र की हमारे प्रदेश की बागडोर किसी उम्मीदवार या किसी राजनीतिक संगठन की हाथों में सौंपनी है। हमारा क्षेत्र किसके हाथों में सुरक्षित है हमे कोन अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं कोन अच्छी शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान कर सकता है। मतदान केवल मत का दान ही नही होता अपितु मन का दान भी होता है क्योंकि हमारा मन किस उम्मीदवार से विकास की उम्मीद करता है हमारा मन किस उम्मीदवार के प्रति टिकाव करता है इसलिए मत के दान के साथ मन का दान भी अपनी अहम भूमिका निभाता है। जब भी मतदान केंद्र पर मतदान करने अर्थात् हरियाणा प्रदेश के पर्व में जब अपनी अहम भूमिका निभाने जाए तो बड़ी शालीनता से अपनी भूमिका निभाए। किसी के बहकावे या दबाव में आके मतदान न करे बल्कि यह विश्वास रखे यह मेरा परम कर्तव्य है की जो हमारे क्षेत्र की बागडोर संभालेगा जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा उसके लिए ही मतदान करे किसी भी लोभ या लालच में नही और यह भी ध्यान रखे हमारा एक मत एक अच्छे उम्मीदवार को जीता भी सकता है और एक बुरी छवि के उम्मीदवार को हरा भी सकता है साथ में यह भी ध्यान रखे की हमारे परिवार का कोई सदस्य मतदान हेतु रह तो नही गया है।प्रदेश में लगभग 2,02,24,958 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें से 1,07,11,926 पुरूष, 95,12,574 महिलाएं और थर्ड जेंडर 458 मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 5,01,682 युवा मतदाता हैं। इसी प्रकार, 1,48,508 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,30,967 मतदाता हैं। इसके अलावा, 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8,818 है। वैसे तो हरियाणा मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहा है परंतु इस बार इतना अधिक मतदान प्रतिशत बढ़े ताकि हमारा प्रदेश अन्य क्षेत्र अन्य प्रदेश के लिए ही नहीं अपितु पूरे देश में एक कुशल आदर्श की भूमिका निभाने का कार्य करे। मतदान प्रतिशत इसलिए भी बढ़ाने में आप सहयोग दे ताकि हम एक अच्छी सरकार का गठन होने में अपनी भूमिका निभाने में सहायक हो सके। पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मतदान करे पर अपना ही मतदान करे किसी और मतदान करना एक दंडनीय अपराध है । जिला प्रशासन हिसार द्वारा भी प्रत्येक विद्यालय, प्रत्येक महाविद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में स्वीप के उद्देश्य को लेकर मतदाता शिक्षा के ऊपर अनेकों कार्य किया गए। खण्ड एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में साइकिल रैली भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निकाली गई। मतदान या मतदान केंद्र से जुड़ी कोई भी जानकारी हेतु हम अपनी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते है या चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के पश्चात लॉग इन करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। मैं सुमन बाला जिला स्वीप आइकन आपसे आग्रह करती हूँ कि आप जरूर अपने मत का प्रयोग करे एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निश्चय निर्वहन करे, ताकि हमारा प्रदेश अधिक से अधिक प्रगति कर सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES