अजीज भाटी
स्मार्ट हलचल, रोपा । पारोली मे शुक्रवार को दुकानें बंद कराने को को लेकर विवाद हो गया । कुछ अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर आए जिनके हाथ में सरिए और डंडे भी थे जिन्होंने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी । जिससे माहौल गरमा गया और व्यापारी वर्ग आक्रोशित हो गए । जिसके बाद सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया और थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी । कार्यवाही नही होने से नाराज व्यापारियों ने दूसरे दिन भी अपने प्रतिष्ठान बंद सुबह से ही बंद रखे। जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं के लिए और चाय पानी को भी लोग तरस गए । उधर कोई अप्रिय घटना न हो जिसके चलते पुलिस ने भी चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखी है । पारोली थाना प्रभारी नंदसिंह के अलावा अन्य पुलिस टीम हालात पर नजर बनाए हुए है । गौरतलब है की गुरुवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक चैनपुरा पुलिया के निकट बनास नदी में नहाने उतरे थे जहां तेज बहाव में चारो बह गए तीन को एक पुलिस कर्मी ने बचा लिया लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया जिसको ढूंढने का प्रयास किया शुक्रवार सुबह तक भी युवक के नही मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए , वहां मौजूद युवाओं और ग्रामीणों में इस बात पर भी नाराजगी जताई गई की मौके पर वरिष्ठ अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे थे साथ ही और रेस्क्यू टीम बुलाने को लेकर भड़क गए जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण पारोली के बाजार बंद करने निकल गए इस दौरान दुकानें बंद करने को लेकर विवाद हो गया इसी दरमियान कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगो ने व्यापारी राम राय काबरा के साथ मारपीट कर दी जिससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया और विरोध स्वरूप सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए ।