Homeभीलवाड़ाव्यापारी की सजगता से बची बड़ी दुर्घटना,सदर बाजार में बिजली पोल से...

व्यापारी की सजगता से बची बड़ी दुर्घटना,सदर बाजार में बिजली पोल से उठी चिंगारियां

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के व्यस्त सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार सुबह अचानक बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट हो जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।कुछ ही देर में पोल से चिंगारियां उठाने लगीं।गनीमत रही कि स्थानीय व्यापारी की सतर्कता से समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बाजार स्थित बिजली पोल पर लगे तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ,जिससे आग लगने जैसी स्थिति बन गई।उस समय आसपास कई दुकानें खुली थीं और राहगीरों की आवाजाही भी जारी थी।इसी दौरान समीप स्थित किराना व्यापारी दिनेश सोमानी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मंगरोप पावर हाउस पर संपर्क कर बिजलीकर्मियों को स्थिति से अवगत कराया।सूचना मिलते ही बिजलीकर्मियों ने तुरंत पावर कट किया और बिजलीकर्मी मोहन गुर्जर व रमेश गुर्जर मौके पर पहुंचे उन्होंने पोल की जांच कर तारों को बदलते हुए खराब कनेक्शन को ठीक किया।करीब एक घंटे के प्रयास के बाद बिजली व्यवस्था पुनः बहाल हुई।स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि व्यापारी ने तुरंत सूचना नहीं दी होती तो आसपास की दुकानों में आग लगने की आशंका थी।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की कि सदर बाजार क्षेत्र में लगे पुराने पोल और ढीले तारों की नियमित जांच कराई जाए,ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।साथ ही लोगों ने कहा कि बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अर्थिंग और तारों की सेफ्टी जांच समय-समय पर अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES