भीलवाड़ा । होली के दिन भीलवाड़ा शहर के बीचों बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में खिलौना व्यापारी अभिषेक छापरवाल पर चाकू से हमला करने वालें हमलावरो को पुलिस ने पकड़ लिया है । युवक अपनी दुकान पर बैठा था । इस दरमियान आधा दर्जन लोग आए और अभिषेक पर चाकू से कई वार किए । इस घटनाक्रम में अभिषेक बुरी तरह घायल हो आगे जिसे बाद में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया । उसके बाद कोतवाली और भीमगंज थाना पुलिस के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे और युवक के बयान लिए जिसमे पता चला की दुकान को लेकर कुछ विवाद चल रहा है तो रंजिश वश आधा दर्जन लोगो ने चाकू से हमला बोल दिया और मौके से भाग निकले । कोतवाली थाना पुलिस ने मामले का चांद घंटो में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए । कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया की इस मामले में बाबू लुहार निवासी जवाहर नगर, अभिषेक राजपूत निवासी आजाद नगर, सत्यनारायण राजपूत निवासी जवाहर नगर और धनराज भांभी निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है । टीम में शहर कोतवाल के अलावा सहायक उप निरीक्षक मदन लाल, हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल समयसिंह और कांस्टेबल चंद्रभान शामिल थे ।