वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने 15 मार्च की रात्रि में कपड़ा व्यापारी नवीन डांगी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्त में ले लिया है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की 15 मार्च की रात्रि में आर सी व्यास कॉलोनी निवासी व्यापारी नवीन डांगी माणिक्य नगर में रहने वाले अपने माता पिता के पास जा रहा था तभी यह बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी की स्कूटी को रोक कर स्टिक, सरियो और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और फिर भी बदमाश नही रुके और व्यापारी पर ताबड़तोड़ हमला किया । व्यापारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम बनाई और आरोपियों की तलाश शुरू की ओर तीनो हमलावर विकास चौधरी निवासी न्यू बापूनगर, चेनसुख उर्फ शेरू भांभी निवासी लेबर कॉलोनी और गोविंद शर्मा निवासी लेबर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले में लिप्त इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है ।