सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनौर थाने के अंतर्गत शनिवार को व्यापार मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों ने बदनौर थाने मुख्यालय पर पहुंचकर सोशल मीडिया पर लगातार अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं असामाजिक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दी । व्यापारियों ने बताया की लगातार सोशल मीडिया ग्रुप में कभी सरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ तो कभी अन्य के खिलाफ लिखा जा रहा है लगातार मांग उठाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर शनिवार को बाजार बंद रखें एवं ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओ एवं पुरुषो ने थाने में पहुंचकर बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी को रिपोर्ट दी एवं आरोपियों की गिरफ्तार की मांग रखी। वही बदनौर व्यापार मंडल अध्यक्ष तेजमल साहू ने बताया कि कई दिनों से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है इसी को लेकर शनिवार को फिर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध जताते हुए थाने में रिपोर्ट दी ।