राजेश कोठारी
करेड़ा – करेड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक कस्बे की धोली मंगरी देवस्थान पर आयोजित हुई बैठक में सर्व सहमति से रमेश व्यास को करेड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया फोटोग्राफर एसोसिएशन के चुनाव जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सोनी संरक्षक ओम सुथार के सानिध्य में हुए साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष अजीत सिंह दिलीप सिंह चौहान सचिव गोपाल सेन लक्ष्मी नारायण गुर्जर कोषाध्यक्ष कमलेश छिपा संरक्षक दिनेश व्यास सदस्य बंशी गुर्जर प्रहलाद वैष्णव नारायण गुर्जर लक्ष्मी नारायण देवी लाल रमेश कुमावत को नियुक्त किया गया मंच संचालक संजय तिवारी ने किया इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजू पूर्व करेड़ा अध्यक्ष दिनेश तिवारी किशन कुमावत इरफान मोहम्मद रतन दास अशोक तिवारी राजू तिवारी सहित क्षेत्र के फोटोग्राफर उपस्थित थे ।