Homeराजस्थानअलवरबानसूर पंचायत समिति कों 3 माह से विकास अधिकारी का इंतजार

बानसूर पंचायत समिति कों 3 माह से विकास अधिकारी का इंतजार

स्मार्ट हलचल|बानसूर। पंचायत समिति में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण विकास अधिकारी का पद लंबे समय से खाली चल रहा है। गौरतलब हैं कि बानसूर पंचायत समिति के विकास अधिकारी महेंद्र सैनी को 26 अगस्त 2025 को एपीओ कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक इस पद पर किसी स्थायी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे अनेक प्रशासनिक और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार विकास अधिकारी का दायित्व पंचायत समिति के प्रमुख विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और निरीक्षण से जुड़ा होता है। ऐसे में इतने लंबे समय तक पद रिक्त रहने से कई फाइलें लंबित हैं तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी असर पड़ रहा है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए अधिशासी अभियंता प्रदीप विरमानी को पंचायत समिति के विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विरमानी वर्तमान में अपनी मूल जिम्मेदारियों के साथ इस पद के महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य संभाल रहे हैं। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी विकास अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि पंचायत समिति के कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सकें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES