Homeराजस्थानअलवरतीन सालों से ग्रामीण कर रहे पानी का इंतजार , बीच में...

तीन सालों से ग्रामीण कर रहे पानी का इंतजार , बीच में छोड़ रखी है पानी की पाइप लाइन आखिरकार नही हो पा रहा है समाधान

तीन सालों से ग्रामीण कर रहे पानी का इंतजार , बीच में छोड़ रखी है पानी की पाइप लाइन आखिरकार नही हो पा रहा है समाधान

बायतु । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के चुतरोणी मेघवालो की ढाणी वीरेंद्र नगर में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पानी आपूर्ति के लिए गांव में पाइप लाइन तीन साल से बिछाकर आधी अधूरी रख दी है।
अधिकारियों की लापरवाही से गांव व स्कूल में पानी की बहुत बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है । लोगों ने समस्या को लेकर विधायक को कई बार शिकायत कर ली। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है । भीषण गर्मी में विद्यालय में हर महीने पानी की टंकियां डलवानी पड़ती हैं , जिसको लेकर पौधो में और बच्चो के पीने का पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है इन दिनों सड़क की हालत बे हाल हो चुकी हैं जिसको लेकर कोई पानी की टंकी विद्यालय तक नही पहुंच पा रही है , अधिकारी गंभीरता में नही लेते हैं , चार महीनो से सड़क का कार्य बीच में रुका हुआ पड़ा है सड़क की हालत ऐसी की तैसी हो रखी है पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलीम जावेद ने बताया की सौ घरों व एक विद्यालय में पानी व सड़क की सुविधा है राज नेता वोटों के टाइम कई बार पानी के लिए आश्वासन व गारंटी देते है ग्रामीणों ने बताया कि वो कहा गई गारंटी, घर घर पानी की व सड़क की गारंटी ली थी इन दिनों में भी पानी नही पहुंच पा रहा है । आखिर कार कच्छी सड़क को हटाकर मिट्टी डाल दी है जिसको लेकर आमजन परेशान है इन भीषण गर्मी में समय रहते हुए पानी व सड़क की सुविधा की जाए ।

RELATED ARTICLES