अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन सिटी।स्मार्ट हलचल, ईद की तैयारियों के लिए शहर वक्फ कमेटी की एक आवश्यक बैठक 25 मार्च को सुबह 9.30 बजे दफ्तर वाले मदरसे में आयोजित होगी। बैठक में हर मस्जिद से दो-दो लोगों की उपस्थिति आवश्यक बताई गई है।
शहर वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में ईद की नमाज का समय निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान शहर इमाम हाफिज शफी, मुफ्ती सददाम, मुफ्ती अब्दुल हमीद, कारी लियाकत, मुफ्ती जाहिद, उलेमा इकराम के साथ शहर के सभी हजरात और शहर वक्फ कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगें। जमीयत इस्लामी सदर हाफिज बाबूददीन, वक्फ कमेटी के खजांची भीकम खान, सचिव बाबूददीन खान, लाला भाई चौधरी, रफीक मलिक, मुुफीद हीरोहोंडा, बब्बू, सद्दाम कुरेशी, हल्लो कुरेशी, सोनू हाडौली आदि ने बताया कि इस बार ईद की नमाज के दौरान सभी नमाजियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके साथ हजरत नमाजियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा। वार्ड 19 के पार्षद अब्दुल मुगनी ने बताया कि ईद के दिन शहर की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अभियंताओं से संपर्क किया गया है।