भीलवाड़ा 19 दिसंबर / जिले भर की वक्फ संपत्तियों को सरकार के निर्देशानुसार ऑन रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया में गत दिनों पोर्टल पर अपलोड की गई वक्फ संपत्तियों में कई तरह की खामियां पाई गई उन्हें चेकर एवं अप्रूवल लेवल पर रिजेक्ट कर दी गई है उन्हें फिर से दुरस्त करने के लिए सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट एवं इंतजामिया कब्रिस्तान कमेटी चैरिटी ट्रस्ट भोपालगंज की ओर से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
यह जानकारी देते हुए सीरत सराय के मुख्य प्रबंधक जाकिर हुसैन सिलावट ने बताया कि वक्फ पोर्टल अभी बंद है लेकिन पोर्टल पर दोबारा कार्य शुरू होने से पहले वक्फ जायदाद के प्रबंधकों को रिजेक्ट हुई संपत्तियों का ब्यौरा सही करने तथा अपलोड होने से बाकी रही वक्फ जायदाद को सही तरीके से अपलोड करने के लिए आगामी 23 एवं 24 दिसंबर मंगलवार एवं बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सीरत सराय में कैंप लगाया जा रहा है, इसमें राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फ जयपुर से कनिष्ठ सहायक मोहसिन गौड़ शिरकत करेंगे और सही तरीके से वक्फ जायदाद अपलोड करने का प्रशिक्षण देंगे और अब तक रही खामियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा ।
सिलावट ने वक्त संपत्तियों के प्रबंधकों से अपील की है कि कैंप में हिस्सा लेकर गंभीरता से अपनी सभी वक्फ संपत्तियों को सही तरीके से अपलोड करावे और सामने आने वाली बेजा परेशानियों से बचें, साथ ही जिन्होंने अपलोड का कार्य पूर्ण कर लिया है उसकी जानकारी भी कैंप में दी जाए ताकि उनका प्रॉपर मिलान किया जा सके ।


