बानसूर। स्मार्ट हलचल|जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। डीएसटी प्रभारी अंकित कुमार सांमरिया ने बताया कि टीम ने वांछित इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपए के इनामी आरोपी राहुल चौहान निवासी सुभाष चौक बानसूर को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। डीएसटी की टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर बानसूर थाना पुलिस को सुपुर्द किया हैं।


