बलात्संग व एससी/ एसटी एक्ट के प्रकरण में था वांछित था
बालोतरा, स्मार्ट हलचल। पुलिस वृत सिवान का वांछित मुलजिम थानाराम गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ बलात्सग व एससी/ एसटी एक्ट के प्रकरण में मामला दर्ज था ।
पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धर्मेंद्र यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना द्वारा उक्त कार्रवाई की गई । मुलजिम थानाराम के खिलाफ 2 अक्टूबर 2023 में 342, 365,376(1) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया हुआ है ।
मुखबारी की सूचना के आधार पर दबिश दी जाकर अभियुक्त थानाराम पुत्र हस्तीमल जाती मलिक को गिरफ्तार किया गया। थानाराम मिठोडा, सिवान का है।
पुलिस टीम में चेनाराम, महेश कुमार और विक्रम सिंह थाना सिवान शामिल थे।