Homeभीलवाड़ावक्फ बोर्ड एमिंटमेंट बिल को खारिज करने की मांग को लेकर किया...

वक्फ बोर्ड एमिंटमेंट बिल को खारिज करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा । जिला कलेक्ट्री पर जिला वक्फ बोर्ड कमेटी द्वारा अतिरिक्त कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम वक्फ बोर्ड एमिंटमेंट बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिसमें वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बिल मुसलमान की वक्फ संपदाओं के संबंध में भारत सरकार द्वारा मौजूदा वक्त में वक्फ संपदाओं और मुसलमान को संवैधानिक अधिकारों मुस्लिम पर्सनल लॉ द्वारा प्रदक अधिकारों में अनावश्यक हस्तक्षेप करने वे वक्फ संपदाओं को खुर्द बुध और क्षतिग्रस्त करने और उनकी हैसियत तब्दील करने के लिए वक्फ बोर्ड एमिंटमेंट बिल लाया गया है जो त्रुटि पूर्ण होने के साथ संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों के खिलाफ है। इस बिल के खिला हमने भीलवाड़ा में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मुब्बसिर सैय्यद, चांद अंसारी, निसार सिलावट, शाहिद देशवाली, एडवोकेट वसीम चांद डबगर, बाबू लोहार, अरशद डबगर, मुस्ताक़ मंसुरी, बाबु अंसारी, अंनु अंसारी, बिट्टू शाह, आदि लोग मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES