Homeराजस्थानजयपुरहजरत मौलाना कबीरुद्दीन का 68 वाँ उर्स संपन्न

हजरत मौलाना कबीरुद्दीन का 68 वाँ उर्स संपन्न

हजरत मौलाना कबीरुद्दीन का 68 वाँ उर्स संपन्न

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/कस्बा प्रागपुरा पुलिया के समीप कब्रिस्तानों में बनी गोसिया मस्जिद में हजरत मौलाना कबीरुद्दीन सा. रहमतुल्ला-तआला-अलैह का 68 वाँ उर्स संपन्न हुआ। वक्फ बोर्ड कमेटी (प्रागपुरा) सदर आमिन मंसूरी ने बताया की सालाना उर्स कौमी एकता का प्रतीक है। जिसमें सभी धर्म व जातियों के लोग सम्मिलित होकर मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नत मांगते है। बरोज जुम्मा की नवाज अदा कर मुख्य बाजार से शाही जामा मस्जिद से चादर पोशी व गुलपोशी लेकर कव्वाली के साथ बाबा हजरत मौलाना कबीरुद्दीन सा. के चादर रस्म अदा की गई। सदर आमिर मंसूरी ने बताया की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में सामूहिक भोज कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण कर मेले का लुप्त उठाया। नायब सदर अयूब लुहार ने बताया की जायरीन व हाजरीन सभी ने मिलकर बाबा के दरबार में आपसी भाईचारा व एकता तथा शांति की मन्नतें मांगी। वहीं रात्रि में कुरान खानी फातिहा शरीफ हुआ, इसमें बाहर से मशहूर कलाकार गजल व कव्वाल पार्टी द्वारा कव्वाली पेश की गई। मेले में रहीश खान पावटा, इमरान लुहार, समीर लुहार, अलिशेर लुहार, आलरखां, रमजान लुहार, मौसिम खान, फारुख, दरिया हुसैन लुहार आदि मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES