अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी/ स्मार्ट हलचल,मंगलबार को सुबह 9:30 बजे एक मीटिंग ईद के ताल्लुक से दफ्तर वाले मदरसे में की गई जिसमें वक्फ कमेटी हिंडौन सिटी व जमीयत उलेमा ए हिंद के लोग मौजूद थे
मीटिंग में शहर ईमाम हाफीज मोहम्मद शफी साहब ने बताया कि चाँद दिखाई देने पर ईद की नमाज सुबह 8 :15 बजे करौली रोड स्थित ईदगाह में होगी ।
इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर हाफिज बाबुद्दीन,हाफिज शहीद, मुफ्ती अब्दुल हमीद, मुफ्ती जाहिद, मुफ्ती सद्दाम, मुफ्ती फारूक,मौलाना मुजाहिद, हाफीज अमजद, हासिम, वक्फ कमेटी सदर बाबुद्दीन (बब्बू), भीकमजी, सोनू हाडोली,रफीक मलिक, सद्दाम कुरेशी, अब्दुल भाई, रज्जो भाई, आमिर कुरैशी,
व शहर के जिम्मेदार लोग मौजूद थे