समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे वक़्फ़ संपत्ति संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जे.पी.सी की बैठक होटल मैरियट गोमती नगर मे जे. पी. सी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें ऑल इण्डिया मोमिन अन्सार सभा को भी सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया बैठक मे मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी की अध्यक्षता मे पांच लोगो के प्रतिनिधि मण्डल ने वक़्फ़ संपत्ति संशोधन अधिनियम 2024 के लिये अपने सुझाव का ज्ञापन दिया। मोहम्मद अकरम अन्सारी ने जे.पी.सी. के सामने अपनी बात रखते हुऐ कहा की मोमिन अन्सार सभा समाज के कमज़ोर विशेषकर मुस्लिम समाज के अत्यंत पिछड़े वर्गों जैसे बुनकर, दर्जी, नाई, हलवाई, राईन, हसीरी , अब्बासी, कसगर आदि सहित पसमांदा समाज को शिक्षा, रोज़गार, सुरक्षा, सामाजिक उत्थान के लिए पंद्रह प्रदेशो मे विगत सोलह वर्षो से प्रयासरत है।
अकरम अन्सारी ने कहा की वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर मुस्लिम समाज मे बेचैनी है की हमारी वक़्फ़ संपत्तिया कही सरकार द्वारा अधिग्रहण या वक़्फ़ के उददेशों के विरुद्ध न किया जाए। जबकि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इसकी रक्षक होती है इसलिए केंद्र सरकार को मुस्लिम समाज की इस बेचैनी को दूर करना हितकारी होगा वक़्फ़ कमेटीयों आदि में किसी भी तरह के विवाद को अभी तक चली आ रही पुरानी व्यवस्था में ही सुधार करते हुए ही संचालित किया जाए। जिससे वक़्फ़ संपत्तियों का लाभ समाज के सभी वर्गों तक वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 के बाद पहुंचाया जा सके
और जो वक़्फ़ संपत्ति होती है वह कारे खैर के लिये होती है अल्लाह की होती है जो गरीब , मिसकीन, यतीम व ज़रूरत मन्द लोगो की मदद के लिये वक़्फ़ की जाती है। इसलिये इस वक़्फ़ संपत्ति की देख रेख के लिये जो कमेंटी बनाई जाती है इन कमेटीयो मे मुस्लिमो के सभी वर्गो को उनकी आबादी के अनुपात मे हिस्सेदारी मिलनी चाहिए जैसा की मुस्लिम आबादी का पच्चासी प्रतिशत पस्मान्दा मुस्लिम है जिसमें अन्सारी समाज पचास से साठ प्रतिशत है। इसलिये वक़्फ़ बोर्ड कमेटी के गठन मे खानकाहो, कब्रिस्तान , वक़्फ़ की जयदादो आदि मे पस्मान्दा समाज का प्रतिनिधित्व इनकी आबादी के अनुपात मे होना चाहिये तभी न्याय से काम हो सकेगा।
अकरम अन्सारी ने कहा की मुस्लिम वक़्फ़ की जायदादो की कमेटी आदि मे प्रतिनिधित्व केवल इस्लाम धर्म के अनुयाईयों का ही होना चाहिए। क्योंकि वक़्फ़ संपत्तियां अपनी संपत्ति धार्मिक मान्यताओं के चलते वक़्फ़ की गईं है।
मोमिन अन्सार सभा महिलाओ के उत्थान के लिये उनको रोज़गार, शिक्षा से जोड़ने के लिये लगातार प्रयासरत है महिलाओ को भी आबादी के अनुपात मे प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। प्रतिनिधि मण्डल मे समील्लाह अन्सारी (रिटा.पी.सी.एस) उपाध्यक्ष , अहमद ताहिर (पूर्व डिप्टी जी. एम.)उपाध्यक्ष , मोहम्मद इकराम अन्सारी राष्ट्रीय महासचिव मोमिन अन्सार सभा / एडिटर मोमिन अन्सार टुडे थे।