भीलवाड़ा । चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नंबर 23 में सेक्टर नंबर 3 में कई जगहों पर पीने का पानी नहीं पहुंचता था एवं चंद्रशेखर आजाद नगर में सेक्टर नंबर 5 एवं चिन्हित जगह पर पीने का पानी नहीं पहुंचता था अभी पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया गया है इससे मोहल्ले वासियो ने खुशी जताई है । पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि विगत 1 साल से पानी की समस्या का समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा था इसी कड़ी मे तत्कालीन जलदाय विभाग अभियंता निरंजन सिंह हाडा से मिलकर ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करने का विशेष आग्रह किया गया । अभियंता हाडा ने हमें पुर जोर आश्वासन दिया कि नई पाईप लाइन डलवाने एस्टीमेट बनाकर आपके वार्ड में समस्या का समाधान किया जाएगा । डीएमएफटी फंड से कार्य का टेंडर मार्च महीने में हो चुका है वर्क आर्डर अप्रैल में हो चुका था परंतु बारिश के कारण काम शुरू करने में समस्या आ रही थी इस लिए अब काम शुरू हो पाया पंडित शर्मा ने भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं का एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया ।


