भीलवाड़ा । उपनगर पुर के वार्ड नंबर 1 में जब से सफाई व्यवस्था ठेके पर दी गई है तब से सफाई की व्यवस्था फेल होती दिखाई दे रही है। वार्ड नंबर 1 स्थित ग्यारस माता कॉलोनी की कई गलियों में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है जिससे सड़कों पर कचरा इधर-उधर पड़ा हुआ है तथा नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। वही गर्मी बढ़ने से मच्छर भी पनप रहे हैं और कई बीमारियां फैलने की आशंका है। इस संबंध में सफाई ठेकेदार को बार-बार फोन करने पर एक ही जवाब दिया जाता है की सफाई कर्मचारियों की कमी है जब टाइम मिलेगा तभी सफाई होगी और कॉलोनी में सफाई करवानी है तो सुबह 11 बजे फोन करके याद दिलाया करो। कई दिनों तक सफाई नहीं होने और सफाई ठेकेदार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार एवं जवाब से सभी कॉलोनीवासियों भारी रोष व्याप्त है। जल्द ही सफाई व्यवस्था का सुचारु प्रबंध नहीं किया गया तो जनता को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।