जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कड़कती ठंड के बीच, युवा जागृति संस्थान की टीम ने बुर्जी की ढाणी के सरकारी विद्यालय और बंजारा बस्ती के बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की। संस्था द्वारा हर साल चलाए जाने वाले “क्लॉथ बैंक” अभियान के तहत इस वर्ष भी लगभग 150 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। संस्थान की महिला मंडल अध्यक्ष, मनीषा सैनी ने बताया कि हमारा संस्थान हर साल इस सेवा कार्य में जुटा रहता है और लोगों को इस मुहिम में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करता है। क्लॉथ बैंक के जरिए संग्रहित किए गए कपड़े, जूते, खिलौने, और किताबें जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास के जरूरतमंदों की सेवा में योगदान दें। यदि आपके पास सही स्थिति में अतिरिक्त कपड़े, जूते, या अन्य सामग्री हैं, तो उन्हें ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचाने में मदद करें जिन्हें उनकी सख्त जरूरत है। यह पहल न केवल सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है युवा जागृति संस्थान का यह कदम समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।