चेतावनी —उचित न्याय नहीं मिलने पर धाकड़ समाज उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करेगा।
सविता नागर को न्याय दिलाने की मांग, धाकड़ समाज ने तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
धनराज भंडारी
झालावाड़ 23 जुलाई ।स्मार्ट हलचल|धाकड़ महासभा सुनेल क्षेत्र 80 गांव के बेनर तले बुधवार को सविता नागर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धाकड़ समाज के लोगो ने बिरदीलाल नागर सिरपोई की अध्यक्षता मे तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अजहर बेग को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
धाकड़ समाज के द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि
प्रार्थी गिरिराज नागर जगदीशपुरा थाना खानपुर झालावाड़ का निवासी है ,जो कि गत 14 वर्षों से परिवार सहित अकलेरा में निवास कर रहा है । दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को रविवार को बडी पुत्री सविता नागर उम्र 24 वर्ष का सदिंग्ध अवस्था में पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई पाई गई। पुलिस के सामने चुन्नी काटकर उतारा गया बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । परिवार जनों का आरोप है कि पुत्री कि हत्या कर पंखे से लटकाया गया । धाकड समाज प्रशासन से मागं करता है कि उक्त्त प्रकरण कि निष्पक्ष जांच कि जाए तथा पीडित पक्ष को न्याय दिलाया जावे। पीड़ित पक्षकार के द्वारा नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करवाने के पश्चात भी जिला तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते धाकड़ समाज के लोगों में आक्रोश है । समाज मांग करता है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पीडिता को न्याय दिलाए तथा पीडित पक्षकार श्री गिरिराज नागर द्वारा अकलेरा थाने में मुकदमा दर्ज कराने से लेकर अब तक 6 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। वही समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिलेगा तो समाज के लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं कस्बे के बायपास रोड स्थित श्रीधरणीधर मंदिर परिसर में समाज बंधुओ के द्वारा फलदार तथा छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस दौरान समाज के महामंत्री रामप्रसाद नागर ,पृथ्वीसिंह नागर, धरणीधर मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह मंडलोई, बिरधीलाल भंडारी ,नंदराम नागर , पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम नागर , भवानीलाल यशवंतपुरा, जानकीलाल नागर ,रामनारायण पटेल, रमेशचंद चौधरी, रामकिशन धाकड़ ,परसराम धाकड़ ,ज्ञानचंद धाकड़ ,दौलतराम नागर ,धनराज भंडारी, , बलवंत धाकड़, जयलाल नागर, दौलतराम धाकड़ , सुरेश पटेल ,भेरूलाल धाकड़, दारासिंह नागर ,लक्ष्मी-नारायण नागर,अनुसूईया धाकड़ ,वीणा धाकड़, रामप्रसाद नागर ,देवीलाल नागर ,रामप्रसाद कानूनगो ,रामभरोस गुणदी, प्रहलाद कंपाउंडर, विनोदधाकड़ ,प्रकाश धाकड़ , रामसिंह, रामलाल , मनोहर धाकड़ बालचंदधाकड़ , भगवानसिंह ,बाबूलाल कोटवार, हरिसिंह ठेकेदार, रवि, मनीष नागर, प्रेम बिहारी, हरिश खानपुर सहित समाज बंधु मौजूद थे।