ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में 08 साल से फरार स्थाई वारण्टी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेन्ज उदयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र में जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार कानि. विरेन्द्र, राकेश, देवेंद्र व स्नेहलता द्वारा शुक्रवार को न्यायालय एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 निम्बाहेडा के चेक अनादरण में मामले में वांछित आरोपी 50 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र इंदर सिंह राजपूत निवासी भालूंदी थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफतार किया गया है। उक्त आरोपी चेक अनादरण के मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहा था।


