भीलवाड़ा । जल्द ही भीलवाड़ा में वॉर ट्रॉफी यानी भारतीय सेना द्वारा युद्ध में जीते गए टैंक को भीलवाड़ा में स्थापित कर दिया जाएगा जिससे वस्त्रनगरी की शान में चार चांद लग जाएंगे । यह युद्ध टैंक पुणे से ट्रेलर में रखकर भीलवाड़ा लाया जा रहा है जो दो तीन दिन में भीलवाड़ा पहुंच जाएगा । जिसके बाद इसे एन सी सी ऑफिस के मुख्य गेट पर रखा जाएगा बाद में इसे बॉयज कॉलेज के पास सरस्वती सर्किल पर स्थापित करने की योजना है । यह टैंक एनसीसी यूनिट के आग्रह पर भारतीय सेना द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है और भीलवाड़ा में स्थापित किया जा रहा है । टैंक को पुणे से भीलवाड़ा लाने का खर्चा 3.5 लाख रु आएगा जो नगर परिषद वहन करेगी साथ ही परिषद ही इसकी देखरेख और सुरक्षा करेगी । टैंक को स्थापित करने की भावना है की इसे देखकर हम हमारे सैनिकों पर गर्व कर सके और युवाओं के मन में देशभक्ति जागृत हो सके ।